पॉलिटिक्स

PM मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने भेजी LED वैन, CM जयराम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर हिमाचल भाजपा ने सभी लोकसभा हलकों से 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एलईडी वैन को रवाना किया. शिमला से भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने 17 एलईडी वेन को हरी झंडी दिखाई.

यह शिमला संसदीय क्षेत्र में जाकर केंद्र सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी. इसके अलावा इन वाहनों में आम जनता हिमाचल भाजपा की ओर से तैयार किए जा रहे दृष्टि पत्र के लिए भी अपने सुझाव भेज सकेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि आज इस मौके पर सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एलईडी वेन को रवाना किया गया है. यह वेन आम जनता तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का काम करेगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलने जा रहा है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने आम जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया है. ऐसे में जनता ने इस बार रिवाज बदलकर सरकार रिपीट करने का मन बना लिया है. वहीं, बेरोजगारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी का सवाल तो उठाती है, लेकिन इतने साल तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस बेरोजगारी खत्म नहीं कर सकी. यह कांग्रेस के कार्यकाल में भी रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कोशिश की है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के साधन सृजित किए जाएं.

वंही, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर कहा कि आज कांग्रेस की हालत बेहद खराब है. वरिष्ठ नेता कांग्रेस की वास्तविकता को जनता के सामने जाहिर कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े नेता पार्टी छोड़ कर जा चुके हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह दु:ख का विषय है कि इतने वरिष्ठ नेता को प्रेस कांफ्रेंस में अपना दुख बयां करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर तीसरा नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है, यह खुद वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने जनता के सामने कहा है.

मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि जहां एक ओर कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा में लगी हुई है. वहीं, कांग्रेस के नेता पार्टी से टूट रहे हैं. यह भाजपा के लिए सुनहरा अवसर हैं.

वहीं, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सत्रह विधानसभाओं में प्रचार प्रसार के लिए जाने वाले रथों को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, खादय आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने गांधी चौक पर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा, विधायक नरेन्द्र ठाकुर , नवीन शर्मा, विजय पाल सोहारू, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा भी मौजूद रहें.

प्रचार प्रसार वाले रथ आगामी दिनों में 17 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर चुनावी प्रचार प्रसार करेंगे और केन्द्र व प्रदेश की नीतियों व विकास कार्यों की जानकारी मुहैया करवाएगें.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि 68 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार प्रसार वाले रथों के द्वारा भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों के लिए काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब तबके के पास पहुंचने का काम काज किया है और चारों संसदीय क्षेत्रों के लिए प्रचार प्रचार रथों के द्वारा प्रसार किया जाएगा. चारों संसदीय क्षेत्रों में आज इन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है.

वहीं, कांग्रेस के बयानों पर सुरेश कश्यप ने पलटवार करते हुए कहा कि बेरोजगारी के लिए सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस पार्टी ही रही है. प्रदेश व केन्द्र की सरकार लगातार प्रयासरत है जिसमें युवाओं के लिए अनेकों योजनाओं से स्वरोजगार अपना सके.

प्रदेश सरकार ने स्वावलंबन योजना लाकर भी हजारों युवाओं को स्वरोजगार दिया है. लेकिन बेरोजगार का विषय निरंतर का है और कांगेस के समय में भी बेरोजगारी रही है. लेकिन भाजपा सरकार ने जयादा से ज्यादा रोजगार दिया है और स्वरोजगार भी दिया है.

Kritika

Recent Posts

बिझडी बाजार में कार और स्कूटी में टक्‍कर, मचा बवाल

  Hamirpur: उपमंडल बड़सर के बिझडी बाजार में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन…

7 hours ago

Kangana Ranaut: सत्ता पाने के लिए देश के विभाजन से भी नहीं हिचकिचाते राहुल गांधी

  Mandi:खड्गे और जेपी नड्डा की पत्रवार के बीच मंडी से भाजपा सांसद और एक्‍ट्रेस…

7 hours ago

राजनीति में घुला जहर, पीएम रखें पद की गरिमा: प्रियंका

Shimla: शिमला में छुट्टियां बिता रहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को…

7 hours ago

राजनीति में घुला जहर, पीएम रखें पद की गरिमा: प्रियंका

  Shimla: शिमला में छुट्टियां बिता रहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार…

7 hours ago

Uttar Pradesh: जमानत पर रिहा दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता की गोली मारकर हत्या की

UP: दुष्कर्म का आरोपी और जमानत पर जेल से बाहर आए एक व्यक्ति ने दुष्कर्म…

7 hours ago

पेंशनरों की मांगों पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन, सुधार की गुहार

  Nahan/Hamirpur: राज्‍य कार्यकारिणी के आह्वान पर अपनी मांगों को पेंशनरों ने जिला मुख्‍यालयों में…

8 hours ago