Follow Us:

आज शाम 5 बजे पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन

➤ पीएम मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे
➤ संबोधन का विषय गोपनीय, जीएसटी रिफॉर्म पर कयास
➤ नवरात्रि की पूर्व संध्या पर जीएसटी 2.0 दरें लागू होंगी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आधिकारिक विषय की जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है, लेकिन राजनीतिक हलकों और मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाया जा रहा है कि यह संबोधन जीएसटी रिफॉर्म से जुड़ा हो सकता है।

देशभर में जीएसटी 2.0 की नई दरें 22 सितंबर से लागू होने जा रही हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस बदलाव के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे और जनता को राहत देने वाली नई टैक्स व्यवस्था पर प्रकाश डालेंगे। यह संबोधन खास तौर पर इसलिए अहम है क्योंकि नवरात्रि की पूर्व संध्या पर कीमतों में कमी का सीधा असर त्योहारों की खरीदारी पर पड़ेगा।

फिलहाल, देश में 0% टैक्स आवश्यक वस्तुओं पर, 5% टैक्स रोजमर्रा की वस्तुओं पर, 12% टैक्स सामान्य वस्तुओं पर, 18% टैक्स इलेक्ट्रॉनिक्स और सेवाओं पर और 28% टैक्स लग्जरी व हानिकारक वस्तुओं पर लगता है। नए सिस्टम में 12% और 28% टैक्स स्लैब को हटाने का फैसला किया गया है।

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इस बदलाव से न केवल टैक्स स्ट्रक्चर सरल होगा, बल्कि मध्यम वर्ग और व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, राजनीतिक रूप से यह कदम सरकार के लिए एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है। अब सबकी निगाहें पीएम मोदी के आज शाम होने वाले संबोधन पर टिकी हुई हैं।