पीएम मोदी ने शिमला में वर्चुअल तरीके से 16 विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की । इसी कड़ी में पीएम मोदी ने शिमला में पीएम आवास योजना के लाभार्थी तासी थूंडुप से बात की। सबसे पहले पीएम ने तासी से लद्दाख के मौसम का हाल जाना और पूछा कि क्या लद्दाख में इन दिनों टूरिस्ट आ रहे हैं। जवाब में तासी ने कहा कि अब लद्दाख में बहुत अधिक टूरिस्ट आ रहा है।
इसके बाद पीएम मोदी ने उनसे पूछा की आपको सरकार की किन्न योजनाओं का लाभ मिला है। जवाब में तासी ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए बताया कि हमें सरकार की बहुत सी योजनाओं का लाभ मिला है। एक तो जल जीवन मिशन योजना से पेयजल मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना से घर मिला है। इस दौरान पीएम मोदी ने तासी से पूछा की पहले जिस मकान में आप रहते थे और अब खुद का मकान मिला है तो कैसा महसूस कर रहे हैं।
जवाब में तासी ने कहा कि पहले हमें बहुत मश्किल होती थी लेकिन अब सरकार की मेहरबानी से खुद का घर मिला है, शौचालय मिला है। इससे पहले हमें शौचालय की बहुत दिक्कत होती थी। पीएम मोदी ने कहा कि तासी ने सेना में रहते हुए अपनी पूरी जिंदगी देश सेवा में लगा दी और हमारा कर्तव्य बनता है कि आप जैसे देश के होनहार नागरिकों के लिए जो भी कर सकते हैं करने का प्रयास करेंगे।
वहीं, पीएम मोदी ने तासी से पूछा कि क्या आपको इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में कोई परेशानी तो नहीं हुई। जवाब में तासी ने कहा कि मुझे इन योजनाओं का लाभ उठाने में कोई परेशानी नहीं हुई आसानी से ये योजनाओं मुझे मिली हैं। वहीं, पीएम मोदी ने तासी को अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए आभार जताया । पीएम ने कहा कि तासी जी आपको लद्दाख से आज पूरा देश सुन रहा है। आज मैं हिमाचल मैं हूं और शिमला से आप से बात कर रहा हूं मेरे लिए ये बड़ी खुशी की बात है।