प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शिमला में केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी देश भर की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे। कार्यक्रम में कुछ लाभार्थी शिमला में मौजूद रहेंगे, तो वहीं शेष वर्चुअल रूप से इसमें शामिल होंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से भी पूरी तैयारी की गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बीते 8 वर्षों से हमारी सरकार गरीब कल्याण के सबसे बड़े संकल्प की सिद्धि में जुटी है। इसी कड़ी में आज थोड़ी देर बाद शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन में भाग लेने के साथ लाभार्थियों से संवाद का सुअवसर मिलेगा। इस मौके पर पीएम-किसान की 11वीं किस्त भी जारी करूंगा। #8YearsOfGaribKalyan pic.twitter.com/Dk3Jx3M677
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शिमला दौरे से पहले ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि बीते 8 वर्षों से हमारी सरकार गरीब कल्याण के सबसे बड़े संकल्प की सिद्धि में जुटी है।