PM Modi Swachh Bharat : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अपने पहले दौरे पर पहुंची सांसद कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देशभर में स्वच्छता का एक बड़ा अभियान चला रहे हैं, जो आने वाली नई पीढ़ी के लिए एक मिसाल है।
कंगना रनौत ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि एक संस्कार है, जिसे हर भारतीय को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस प्रकार देश के हर कोने को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, वह अत्यंत प्रेरणादायक है।
मंडी पहुंचने के बाद कंगना ने सबसे पहले बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। महंत देवानंद सरस्वती ने उन्हें विधिवत पूजा करवाई। मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की छवि को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दी है। स्वच्छ भारत मिशन आज सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि जन आंदोलन बन चुका है।
उन्होंने कहा कि वह भी अपने संसदीय क्षेत्र मंडी में स्वच्छता अभियान को और मजबूती देंगे और प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने में हरसंभव योगदान देंगी।
कंगना ने नवरात्रि और अष्टमी की भी सबको शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिव जी में उनकी गहरी आस्था है और मंडी का बाबा भूतनाथ मंदिर बहुत प्राचीन और आस्था का केंद्र है। उन्होंने इस अवसर पर मंदिर में गुरूजी के भी दर्शन किए।



