<p>शिमला की स्थानीय अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में सेंधमारी की कोशिश करने वाले निलंबित पुलिस कांस्टेबल को जमानत दे दी है। पुलिस ने आरोपित कांस्टेबल अजय कुमार (29) निवासी चंबा को बीते बुधवार रात को गिरफ्तार किया था। अदालत के निर्देश पर आरोपित पुलिस रिमांड पर चल रहा था। आज रिमांड अवधि खत्म होने पर आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई। सदर थाना पुलिस ने आरोपित के विरूद्व 457 और 511 के तहत केस दर्ज किया था। </p>
<p>एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपी की धड़पक्कड़ में जुटी पुलिस ने अगली रात उपनगर संजौली मेंआरोपी को दबोच लिया। पुलिस के होश तब उड़े, जब यह खुलासा हुआ कि आरोपी पुलिस का ही कांस्टेबल है, जो कि चंद दिन पहले निलंबित किया गया था।</p>
<p>गौरतलब है कि वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपित कांस्टेबल निलंबित कर दिया गया था। डयूटी से नदारद रहने पर जिला पुलिस अधीक्षक ने बीते एक दिसंबर को उसे निलंबित कर दिया था। दरअसल अजय कुमार शिमला की पुलिस लाइन कैथू में तैनात था और इसकी एसपी शिमला की ओर से 11 अक्टूबर से कोटखाई थाना के लिए ट्रांसफर करवाई गई थी। लेकिन जवान ने वहां ज्वाइनिंग नहीं दी। इस तरह जवान लगातार डयूटी से नदारद चल रहा था। एसपी शिमला की ओर से जवान को नोटिस दिए गए, लेकिन यह फिर भी गैरहाजिर रहा। इसके बाद एक दिसंबर को उसको एसपी शिमला ने निलंबित कर दिया था।</p>
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…
HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…