Follow Us:

पेपर लीक मामले में सरकार का जवाब दाखिल, हाईकोर्ट में फाइल डिस्पोज

पुलिस कॉन्सटेबल पेपर लीक मामले को लेकर हाईकोर्ट में सरकार ने अपना जवाब दाखिल कर दिया. सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल अशोक शर्मा ने कहा इस मुकदमे में पहले ही सरकार की ओर से CBI के लिए आदेश दे दिऐ गये हैं.

पी चंद |

शिमला: पुलिस कॉन्सटेबल पेपर लीक मामले को लेकर हाईकोर्ट में सरकार ने अपना जवाब दाखिल कर दिया. सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल अशोक शर्मा ने कहा इस मुकदमे में पहले ही सरकार की ओर से CBI के लिए आदेश दे दिऐ गये हैं.

इस जवाब को लेकर जस्टिस सबीना और जस्टिस सत्यन वैद्य की डबल बैंच मुकदमे को CBI को देने के आदेश जारी किऐ गये. साथ ही फाइल को भी डिस्पोज ऑफ किया गया.

दरअसल, आज हाईकोर्ट शिमला कोड नंबर 1 में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सबीना और जस्टिस सत्यन वैद्य की अदालत में CWP 34/22 विनय शर्मा वर्सेस स्टेट एंड अदर पुलिस पेपर लीक मामले का मुकदमा लगा था. विनय शर्मा ने यह मुकदमा CBI को देने की अपील की जिसमें सरकार की ओर से जवाब फाइल करने को कहा गया था.