Follow Us:

शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 9 महीनों मे 2500 चालान

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

बिलासपुर जिला पुलिस शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने  पिछले 9 महीनों में ड्रंक ड्राइव मामले में 2500 के करीब चालान काटे हैं और 982 ड्राइविंग लाइसेंस को संबंधित मामलों में कैंसिल करने के लिए भेजा है।

मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर दिन रात नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि यदि कोई शराब पीकर ड्राइविंग करते पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने अदालत से गुजारिश की है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले मामलों में सजा का प्रावधान किया जाए। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को जुर्माने के साथ-साथ सजा के रूप में कैद भी दी जाए। उनका मामना है कि एेसा करने से ड्रंक ड्राइव मामलों में कमी देखने को मिलेगी ।

जिला पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने लोगों से अपील की कि वह शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं । अगर कोई एेसा करता है तो उस शख्स को जुर्माना भी लगेगा और कैद भी होगी साथ ही उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया जाएगा।