Follow Us:

बिलासपुर एम्स बना राजनीति का अखाड़ा, भाजपा-कांग्रेस में तकरार तेज

|

Bilaspur AIIMS Expansion: हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर एम्स को लेकर सियासी विवाद तेज हो गया है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामलाल ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने एम्स के बाहर धरना देते हुए टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राजनीति चमकाने के लिए प्रदेश की गरीब जनता के हितों की अनदेखी कर रहे हैं।

डॉ. बिंदल ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के प्रयासों से बिलासपुर में एम्स अस्तित्व में आया, लेकिन कांग्रेस नेता अब उसके विस्तार में रोड़े अटका रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब वे 100 बेड का अस्पताल भी नहीं बना सके और अब एम्स जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा के विकास को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एम्स में कैंसर के इलाज के लिए बड़ा विभाग स्थापित हो चुका है, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इसका स्वागत नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से अपील की कि वे जनता के हितों के खिलाफ जाकर राजनीति चमकाने के बजाय एम्स के विस्तार में सहयोग करें।