Follow Us:

पांवटा साहिब: भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने महिलाओ की बनाई नई टीम

|

पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्रामगृह में हिमाचल किसान सभा और भारतीय किसान यूनियन चढूनी की बैठक हुई जिसमें कई विषयों पर चर्चाएं की गई बैठक प्रदेश अध्यक्ष तरसेम सिंह सांगी की अध्यक्षता में हुई. जानकारी मुताबिक बैठक में किसानों को हो रही परेशानियों को लेकर चर्चाएं की गई, साथ यह निर्णय लिया गया कि आने वाले शुक्रवार को एसडीएम पांवटा को ज्ञापन दिया जाएगा.

जिसमें धान की फसल को लेकर चर्चाएं की जाएगी, दूध को लेकर चर्चाएं की जाएगी, बिजली के नए मीटर को लेकर चर्चाएं की जाएगी, इसके अलावा क्रेशर संचालकों से की मनमानी से तो किसानों की फसल बर्बाद होती है उसके मुआवजे को लेकर भी एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी में महिलाओं की नई टीम गठित की जिसमें कई महिलाओं को नए पद दिए गए ताकि आने वाले समय में महिलाएं भी किसानों को जो परेशानियां हो रही है उसके मुद्दे उठा सके.