प्रदेश सरकार द्वारा राशन की दुकान पर लगी POS मशीन ठप होती नज़र आ रही है। हमीरपुर के कलोनी इलाके में लोगों का कहना है कि पिछले काफी दिनों से यहां मशीन उनका डाटा नहीं उठा रही। कई बार सर्वर डाउन होता है तो कई दफा थंब वेरिफिकेशन काम नहीं करता। आए दिन दुकानदार उन्हें मशीन का बहाना बनाकर टाल रहा है और उन्हें राशन समय पर नहीं मिल रहा।
उपभोक्ताओं का कहना है कि इस डिपो में क़रीब 500 राशन कार्ड है, जबकि अभी तक 8 दिनों में केवल 80 लोगों को ही राशन मिला है। 15 ताऱीख बाद डिपो धारक राशन के लिए आनाकानी लगता है और अब जब उनके पास राशन लेने जा रही हैं तो ये मशीन अड़चने पैदा कर रही है।