Categories: हिमाचल

पोस्ट कोड-556 रिज़ल्ट मामला, अभ्यर्थियों ने दी 4 फ़रवरी से क्रमिक अनशन शुरू करने की चेतावनी

<p>हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की पोस्ट कोड-556 भर्ती मामला एक फिर से चर्चा में आ गया है। लगातार मिलते आश्वासन के चलते अब अभ्यर्थियों के सब्र का बांध टूट चुका है। शनिवार को कर्मचारी चयन आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर को ज्ञापन सौंप रिज़ल्ट में हो रही देरी के विरोध में 4 फ़रवरी से क्रमिक अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अब वे तब तक आयोग के कार्यालय के बाहर बैठे रहेंगे जब तक जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (आई.टी.) 556 का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं कर दिया जाता है।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>पहले भी धरने पर बैठ चुके हैं अभ्यर्थी</strong></span></p>

<p>गौरतलब है कि अभ्यर्थी इससे पहले भी धरने पर बैठ चुके हैं। अभ्यर्थियों ने 17 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक आयोग के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया था। उस समय भी आयोग ने जल्द परीक्षा परिणाम निकालने का आश्वासन दिया था। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग से मिले आश्वासन को 40 दिनों से अधिक समय बीत चुका है परंतु अभी तक उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल सका है। अभ्यर्थियों का कहना है अब चाहे कोई भी मुश्किल आन पड़े वे धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>मुख्यमंत्री से मिलकर भी नहीं निकला कोई हल</strong></span></p>

<p>वहीं इस मामले में जेओए अभ्यर्थी 24 जनवरी को मंडी में मुख्यमंत्री से भी मिले। वहां से भी उन्हें 2 से 3 दिनों के भीतर कार्रवाई का ही ढांढस बंधाया गया। अभ्यर्थी पहले 28 जनवरी को धरने पर बैठने वाले थे परंतु बीच में 3 छुट्टियां होने से उन्होंने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। अब जब वहां से भी कोई भी कार्रवाई अमल न लाए जाने के बाद अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक अंतिम परिणाम घोषित नहीं किया जाता तब कर वे धरने पर बैठे रहेंगे।</p>

<p>जे.ओ.ए. अभ्यर्थी मनीष, अजय शर्मा, अंकुश शर्मा तथा राज ठाकुर का कहना है कि जब कार्मिक विभाग के कुछ अधिकारियों से इस संबंध में पूछा जाता है तो वहां से भी उन्हें अलग-अलग जानकारी मिल रहीं हैं। कुछ कहते हैं कि सरकार की तरफ&nbsp; से 28 जनवरी को ही आयोग को जरूरी निर्देश दे दिए हैं तो कुछ अधिकारियों का कहना है कि 1-2 दिन में आयोग को रिप्लाई दे दिया जाएगा। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग और कार्मिक विभाग इस विषय पर स्थिति को स्पष्ट नहीं कर रहे हैं और डर है कि जल्दी ही आचार संहिता लगने की वजह से परिणाम 4-6 महीनों के लिए स्थगित हो जाएगा।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>क्या कहते हैं अधिकारी</strong></span></p>

<p>वहीं इस मामले में कर्मचारी चयन आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने कहा कि उक्त मामले को लॉ विभाग को भेजा गया है क्योंकि जेओए (आई.टी.) 556 मामले में हाईकोर्ट व ट्रिब्यूनल कोर्ट से निर्देश दिए गए हैं। सरकार से निर्देश आते ही अगले हफ्ते तक इस मामले में रिज़ल्ट घोषित कर दिया जाएगा ।</p>

Samachar First

Recent Posts

इंदौरा, नुरपुर, फतेहपुर में ट्रेनी ऑपरेटर के 200 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

धर्मशाला, 25 जून: टेकनोसिम ट्रेनिंग सर्विसेज, गुड़गांव हरियाणा  द्वारा मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए…

14 hours ago

वन अधिकार अधिनियम को लेकर केलांग में आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

केलांग 25 जून: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग मुख्यालय में एकदिवसीय वन अधिकार अधिनियम…

14 hours ago

आपातकाल के 50 वर्ष, विरोध में भाजपा ने शिमला में निकाला मौन जुलूस

प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की थी। यह आपातकाल…

14 hours ago

सीएम सुक्खू के हाथ की कठपुतली बन गए विधानसभा अध्यक्ष: जयराम

शिमला: आपातकाल की 50वीं बरसी पर भाजपा ने प्रदेश भर में कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन…

14 hours ago

विधायकों को खरीद कर राज्यसभा सदस्य बने महाजन, घोटालों की होगी जांच: अनिरुद्ध सिंह

हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने के राज्यसभा सदस्य हर्ष महाजन के बयान पर…

14 hours ago

उपचुनाव के मद्देनजर 10 जुलाई को राजपत्रित अवकाश घोषित किया

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर…

22 hours ago