धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश सरकार और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के साथ MOU साइन किया गया है. कम्पनी के अधिकारी और स्वस्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल के बीच एमओयू साइन किया गया. इस दौरान पूर्व सीएम शांता कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार भी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि कम्पनी ने MRI मशीन सरकार के माध्यम से विवेकानंद अस्पताल को दी है. पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा कि वे दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले थे. उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द एमआरआई मशीन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
पहली बार ऐसा हुआ है कि कंपनी मशीन दे रही है. शांता कुमार ने कहा सरकार की भी इसकी भागीदार बन रही है, जिसकी मुझे खुशी है. अब विवेकानंद अस्पताल में हिमाचल के लोगों को कम दामो में उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी.