जिला ऊना के पुलिसकर्मियों को पीपीई किट्स प्रदान की जा रही हैं। यह जानकारी देते हुए एडीसी ऊना अरिंदम चौधरी ने बताया कि फिलहाल 14 पीपीई किट्स तैयार कर पुलिस विभाग को दी गई हैं और आने वाले दिनों में लगभग 2000 किट्स बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि पीपीई किट्स पुलिस कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करेंगी जो कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किट्स बसाल स्थित अंबिका इंडस्ट्रीज़ में तैयार हो रही हैं और इसका कपड़ा भी ऊना में ही तैयार किया जा रहा है।