➤ पूर्व पीएम देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना रेप केस में दोषी करार
➤ कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, सजा का ऐलान 2 अगस्त को होगा
➤ रेप केस में दोषी करार, कोर्ट में फूट-फूट कर रोए देवेगौड़ा के पोते
➤ चार में से पहले मामले में साबित हुआ अपराध, SIT ने पेश की 2000 पन्नों की चार्जशीट
कर्नाटक की विशेष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के पोते और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को एक रेप केस में दोषी ठहराया है। यह निर्णय बुधवार को सुनाया गया, जिसके बाद कोर्ट में प्रज्वल फूट-फूट कर रोने लगे और भावुक होकर माफी मांगने लगे। इस मामले में 2 अगस्त 2025 को सजा सुनाई जाएगी।
प्रज्वल रेवन्ना पर कुल चार बलात्कार के केस दर्ज हैं, और यह पहला मामला है जिसमें उन्हें दोषी पाया गया है। यह मामला एक 47 वर्षीय घरेलू सहायिका द्वारा दर्ज किया गया था, जिसने आरोप लगाया था कि प्रज्वल ने दो बार उसका यौन शोषण किया और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। पीड़िता ने वीडियो क्लिप्स, चैट्स और अन्य डिजिटल साक्ष्य SIT को सौंपे थे।
इस केस में SIT ने 2000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें 123 सबूत, 26 गवाह और 180 से अधिक दस्तावेज शामिल थे। अदालत ने माना कि सबूत इतने मजबूत थे कि प्रज्वल को बिना किसी संदेह के दोषी करार दिया गया।
सुनवाई के दौरान प्रज्वल लगातार आत्मविश्वास में नजर आते थे, लेकिन फैसले के बाद कोर्ट में वे भावनात्मक रूप से टूट गए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट सहित तीन अदालतों ने उनकी जमानत याचिकाएं खारिज की थीं, यह कहकर कि वे राजनीतिक प्रभाव का उपयोग कर सकते हैं और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
यह मामला राष्ट्रीय बहस का विषय तब बना जब कई महिलाओं ने सामने आकर प्रज्वल पर शोषण, धमकी, ब्लैकमेल और कैद कर रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए। जांच एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी में लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क से कई अहम साक्ष्य मिले थे।
विशेष बात यह है कि यह पहली बार है जब किसी बड़े राजनीतिक परिवार के सदस्य को बलात्कार जैसे अपराध में दोषी ठहराया गया है। न्यायिक प्रक्रिया की तीव्रता और निष्पक्षता को लेकर देशभर में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
अन्य तीन मामलों की सुनवाई अभी जारी है, जिनमें से एक में पीड़िता ने बताया है कि उसे एक गेस्ट हाउस में कैद कर लगातार शोषण किया गया।
इस फैसले के बाद राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है। कई नेताओं ने इसे न्यायपालिका की ताकत और निष्पक्षता का उदाहरण बताया है।



