➤ प्रतिभा सिंह ने कंगना के बयान को बताया हास्यास्पद और दुर्भाग्यपूर्ण
➤ कहा, सांसद निधि से आपदा प्रभावितों को मिल सकती थी राहत
➤ केंद्र से मदद लाने की बजाय बयानबाजी ठीक नहीं
Pratibha Singh reaction: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और मंडी की पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने मौजूदा सांसद कंगना रनौत के बयान को हास्यास्पद और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि कंगना को जनता की तकलीफों का मजाक नहीं बनाना चाहिए, बल्कि गंभीरता से राहत कार्यों में भागीदारी निभानी चाहिए।
प्रतिभा सिंह ने सवाल उठाया कि एक सांसद को साल में 5 करोड़ रुपए की निधि मिलती है, तो वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों को क्यों नहीं दी गई? उन्होंने कहा कि कंगना रनौत प्रधानमंत्री से मिलकर मंडी के लोगों की पीड़ा साझा कर सकती थीं और केंद्र से अधिक से अधिक सहायता ला सकती थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस कठिन समय में राजनीतिक बयानबाजी के बजाय ज़मीन पर काम करना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने याद दिलाया कि जब वह सांसद थीं, तब हर आपदा के समय खुद लोगों के बीच पहुंचीं और तत्काल राहत के उपाय किए।
उन्होंने कहा कि कंगना का ऐसा गैरजिम्मेदार बयान न केवल जनता की पीड़ा का अपमान है, बल्कि उनके दायित्वों से भागने का संकेत भी है। प्रदेशाध्यक्ष ने यह भी जोड़ा कि सिर्फ सोशल मीडिया और टीवी कैमरे के सामने दिखने से सांसद का धर्म पूरा नहीं होता।



