Follow Us:

धर्मशाला में विकास दिवस के बहाने प्रतिभा सिंह भरेंगी कांग्रेस में जोश

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल की दूसरी राजधानी धर्मशाला एक बार फिर मेगा इवेंट के लिए तैयार है. दो अगस्त मंगलवार के दिन दाड़ी मेला मैदान में दिग्गज कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा का जन्मदिन विकास दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसके लिए दाड़ी मेला मैदान में विशाल डोम सज गया है. इस आलीशान डोम में 12 हजार कुर्सियां सजाई जा रही हैं. यानी 12 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम रहेगा. पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा है कि वह केक नहीं काटेंगे. धर्मशाला विधानसभा हलका पिछले पांच साल में विकास में पिछड़ गया है. ऐसे में विकास दिवस पर धर्मशाला को फिर से उसकी शान वापस दिलाने का हजारों क्षेत्रवासी संकल्प लेंगे.इस दौरान बतौर शहरी विकास मंत्री काल के दौरान पूरे प्रदेश को दिया गया सुधीर शर्मा का विजन भी दर्शाया जाएगा. धर्मशाला में 76 प्रोजेक्ट वाला सबसे बड़ा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट सुधीर शर्मा के प्रयासों से मिला था. इसी तरह विश्व स्तरीय रोप-वे सुधीर शर्मा का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. इसके अलावा ट्यृलिप गार्डन, वार म्यूजियम, सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित कई परियोजनाएं सुधीर शर्मा ने धर्मशाला को दी थीं.

इस कार्यक्रम में वीआईपी मूवमेंट भी देखने को मिलेगी. पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगी. इसके अलावा सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा समेत कई दिग्गज इसमें शिरकत करेगें. पूरे विधानसभा हलके के सभी 88 बूथों से लोग इस कार्यक्रम में आ रहे हैं. कार्यक्रम में प्रतिभा सिंह के अलावा सुधीर शर्मा व राजेंद्र राणा आदि का संबोधन प्रमुख रहेगा. विकास दिवस पर आने वाले लोगों के लिए पैक्ड खाने का इंतजाम रहेगा. ब्लाक कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि कार्यक्रम सुबह दस बजे शुरू हो जाएगा.