Praveen Sood SkiMo India: हिमाचल प्रदेश के मनाली निवासी और पूर्व राष्ट्रीय स्की एथलीट प्रवीन सूद को राष्ट्रीय स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन (SkiMo इंडिया फेडरेशन) का अध्यक्ष चुना गया है। यह उपलब्धि हिमाचल प्रदेश और भारत के हिमालयी क्षेत्रों में विंटर स्पोर्ट्स और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी।
स्की माउंटेनियरिंग एक रोमांचक खेल है जो स्कीइंग और पर्वतारोहण को जोड़ता है। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय स्की माउंटेनियरिंग फेडरेशन (ISMF) द्वारा मान्यता प्राप्त है और यह सबसे नए ओलंपिक खेलों में से एक है। इसके लिए न्यूनतम संरचना की आवश्यकता होती है, जिससे यह भारत के हिमालयी क्षेत्रों के लिए एक आदर्श खेल बन जाता है।
प्रवीन सूद के नेतृत्व में हिमाचल, उत्तराखंड, कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के बर्फीले क्षेत्रों में स्की माउंटेनियरिंग को बढ़ावा मिलेगा। प्रवीन ने कहा, “राज्य संघों और सरकारों के सहयोग से यह खेल दूरदराज के बर्फीले क्षेत्रों तक पहुंचेगा और खेल उपलब्धियों के साथ-साथ पर्यटन और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित करेगा।”
2024 में जलोरी पास, हिमाचल प्रदेश में आयोजित पहले SkiMo ओपन नेशनल इवेंट ने क्षेत्र में खेल की संभावनाओं को उजागर किया। प्रवीन की योजना में लाहौल घाटी, बारालाचा, चंद्रा घाटी, पराशर और पार्वती घाटी जैसे अनछुए क्षेत्रों में SkiMo आयोजन शामिल हैं।
पूर्व राष्ट्रीय स्की एथलीट और हिमालय में स्की अन्वेषण के विशेषज्ञ प्रवीन सूद ने भारत में विंटर स्पोर्ट्स को नई पहचान दी है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल मनाली बल्कि पूरे भारत को गर्व महसूस हो रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यमंत्री सुक्खू की अपील पर बिजली सब्सिडी छोड़ने का निर्णय…
Jabna Chauhan Joins Congress: देश की सबसे कम उम्र की चर्चित मंडी जिला की पंचायत…
Top 20 Science Reports India: 31वें राष्ट्र स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन 2023 में हिमाचल प्रदेश…
Lohri Celebration Dharamshala: धर्मशाला में कोतवाली व्यापार मंडल की ओर से 13 जनवरी को…
Mandi Youth Exchange Program: मंडी में 9 से 13 जनवरी 2025 तक संस्कृति सदन (कांगनीधार)…
डॉ० हेमराज राणा दुबई में अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में शोध-पत्र वाचन करेंगे सम्मेलन 10-11 जनवरी…