Follow Us:

कुल्लू से कांगड़ा जा रही बस मंडी के भोलूघाट के पास पलटी, मची चीखो-पुकार

|

  • मंडी जिले में कलखर-जाहू हाईवे पर निजी बस सड़क पर पलटी

  • बस में सवार 15 यात्रियों में से 5 घायल, बलद्वाड़ा अस्पताल में भर्ती

  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की


Mandi Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के कलखर-जाहू सुपर हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब आर्यन एक्सप्रेस नामक एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 15 यात्री सवार थे, जिनमें से 5 को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को बलद्वाड़ा सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

यह बस कुल्लू से कांगड़ा की ओर जा रही थी। जैसे ही यह भोलूघाट के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और तत्काल सूचना पुलिस थाना हटली और बलद्वाड़ा अस्पताल को दी।

कुछ यात्रियों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया जबकि 5 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गयाहादसे के कारण हाईवे पर यातायात बाधित हो गया, जिसे कुछ समय बाद बहाल कर दिया गया।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच-पड़ताल प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस यह भी देख रही है कि क्या बस की तकनीकी खामी, ओवरस्पीडिंग, या मानव त्रुटि हादसे का कारण बनी।