Categories: हिमाचल

निजी स्कूल कर रहे मनमानी, 11वीं में एडमीशन लेने पर हो रही हजारों की लूट

<p>छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों में प्लस वन (10+1) में होने वाली एडमिशनों में भारी तानाशाही का आरोप लगाया है। मंच ने चेतावनी दी है कि अगर प्लस वन की एडमिशनों के लिए एडमिशन फीस लेना बंद न की और मनमानी न रुकी तो स्कूलों के खिलाफ आंदोलन ही विकल्प होगा।</p>

<p>मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि सभी निजी स्कूल प्लस वन की एडमिशनों में खुली तानाशाही कर रहे हैं। प्लस वन में एडमिशन फीस के रूप में हज़ारों रुपये वसूले जा रहे हैं। यह फीस सामान्यतः 10 हज़ार रुपये से ज़्यादा है। यही नहीं बल्कि 10वीं से 11वीं में जाने वाले छात्रों की फीस की राशि भी लगभग दोगुना की जा रही है।</p>

<p>ऑकलैंड स्कूल में 10वीं से 11वीं में जाने वाले छात्रों की फीस 45 हज़ार से बढ़ाकर 70 हज़ार की गई है। चेप्सली स्कूल में यह बढ़ोतरी 34 हज़ार से 65 हज़ार है। डीएवी में यह बढ़ोतरी 45 हज़ार से 80 हज़ार है। चेलसी स्कूल में यह बढ़ोतरी 29 हज़ार से 54 हज़ार है। एडवर्ड में यह बढ़ोतरी 45 हज़ार से 70 हज़ार है। इस तरह शिमला शहर के स्कूलों में प्लस वन में छात्रों की फीस लगभग दोगुना करके उनकी भारी लूट की जा रही है।</p>

<p>उन्होंने कहा कि प्लस वन के छात्रों से एडमिशन फीस एडवांस में ले ली जाती है। प्लस वन का सेशन अप्रैल में शुरू होता है जबकि एडमिशन फीस पिछले साल दिसंबर में ही ले ली जाती है। अगर प्लस वन के लिए एडवांस में एडमिशन फीस देने वाला छात्र फेल हो जाये या स्कूल छोड़ कर चला जाये तो हजारों रुपये की यह एडमिशन फीस वापिस नहीं की जाती। अगर छात्र के अंक कम आएं तो छात्र को जबरन अपनी पसन्द के बजाए दूसरा संकाय चुनने के लिए बाध्य किया जाता है।</p>

<p>कई स्कूल कम अंक पाने वाले छात्रों को जबरन स्कूल से बाहर निकाल देते हैं। इस तरह निजी स्कूलों में भारी तानाशाही और मनमानी है। उन्होंने शिक्षा निदेशक से मांग की है कि निजी स्कूलों की इस तानाशाही पर रोक लगाई जाए।</p>

Samachar First

Recent Posts

पीएम मोदी कर रहे बदनाम, हिमाचलआर्थिक तंगी से नहीं जूझ रहा: डिप्टी सीएम

  Sirmour: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश…

18 mins ago

स्वच्छ रहेगा घर, नगर व पंचायत तभी तो स्वस्थ रहेगा इंसान: उषा बिरला

  Hamirpur: ग्राम पंचायत दडूही में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा…

1 hour ago

शहीदों को नमन, शहीद स्मारक पर दी गई श्रद्धांजलि

  Mandi: भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी द्वारा सोमवार को मंडी के शहीद स्मारक में 1965…

1 hour ago

आरक्षण पर कुठाराघात, केंद्र सरकार पर प्रेम कौशल का निशाना

  Hamirpur: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि दलित वर्ग…

2 hours ago

मंडी में हिमाचल ग्रामीण बैंक कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, मांगों को लेकर गरजे

  Mandi: हिमाचल ग्रामीण बैंक कर्मचारियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को हिमाचल प्रदेश…

2 hours ago

कांगड़ा बनेगा वल्चर सेफ जोन, गिद्धों के संरक्षण की पहल

Hamirpur: कांगड़ा जिले में गिद्धों के 506 नए घोंसले मिलने के बाद इसे वल्चर सेफ…

2 hours ago