छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने बुधवार यानि आज निजी स्कूलों में फीस, वर्दी व किताबों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के खिलाफ शिक्षा निदेशालय शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.
मंच का कहना है कि फीस, ड्रेस और कॉपी-किताबों की कीमतों में 25 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने बताया कि इस बार भी फीस में बढ़ोतरी की गई है. इसी तरह ड्रेस व किताबों की कीमतें भी 25 से 30प्रतिशत तक बढ़ाई गई हैं.
इससे सीधे तौर पर हजारों परिवारों की जेब पर डाका डाला गया है. न्यायालय के निर्णय और सरकार इस पर रोक तो लगाते हैं. लेकिन इन निर्णयों को स्कूल ठेंगा दिखाते हैं.
सरकार निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने में असफल रहती है. सरकार को जल्द इसको लेकर रेगुलेटरी कमीशन बनाकर कानून की स्थापना करनी चाहिए ताकि इस लूट पर अंकुश लगाया जा सके.