हिमाचल

कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर की हत्या का मेडिकल कॉलेज में विरोध

  • मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु चिकित्सकों ने किया विरोध प्रदर्शन
  • तीन दिनों से लगातार जारी है चिकित्सकों की हड़ताल
  • ओपीडी में नहीं बैठ रहे चिकित्सक , आपातकालीन सेवा सुचारू रूप से चल रही

कोलकाता में हुई रेजिडेंट महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का विरोध लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार के दिन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रशिक्षु चिकित्सकों ने परिसर में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशिक्षु ने हाथों में न्याय दिलाने की तख्तियां लेकर अपना विरोध जताया। इस दौरान इन्होंने कहा कि यदि इसी तरह के वाकया पेश आते रहे तो फिर स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा कैसे होगी। किसी भी संस्थान में इस तरह का मामला सामने आना चिंता जनक है।

चिकित्सक तीन दिनों से लगातार हड़ताल कर रहे हैं। इस वजह से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में ओपीडी में मरीजों को उपचार की सुविधा नहीं मिल पा रही। विरोध स्वरूप ही चिकित्सक ओपीडी में अपनी सेवाएं नहीं दे रहे हैं। वहीं कई ऑपरेशन भी टाल दिए गए हैं। ऑपरेशन करने के लिए भर्ती किए गए मरीजों को अस्पताल प्रबंधन की तरफ से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। इन्हें ऑपरेशन के लिए अब अगली तिथि बताई जाएगी। पहले हड़ताल एक दिन की बताई जा रही थी लेकिन अब यह लगातार जारी है। चिकित्सकों की यह हड़ताल कितने दिन रहेगी इसका अभी सही अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर एकजुट होकर अपनी मांग पर डटे हुए हैं। इनका कहना है कि मेडीपर्सन एक्ट को लागू किया जाए ताकि चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

फाइनल ईयर की स्टूडेंट मानसी ने कहा कि कोलकाता में हुआ हत्याकांड चिंता जनक है। किसी सरकारी संस्थान में इस तरह का वाकया पेश आना स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कैसे सेवाएं दे पाएंगे। प्रशिक्षु चिकित्सकों ने कहा कि वह निकट भविष्य के डॉक्टर हैं तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम उनके लिए होने चाहिए। इसके लिए सरकार को एक बेहतर एक्ट का प्रावधान करना चाहिए जिसमें चिकित्सकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया हो। इस दौरान परिसर में एकत्रित हुए चिकित्सकों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की भी मांग की। उन्होंने परिसर में न्याय दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी की तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग रखी।

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रजीत ने कहा कि यह प्रदर्शन चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि चिकित्सकों को प्रोटेक्शन प्रदान की जाए। इसी के स्वरूप ओपीडी को बंद रखा गया है हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी हैं।

फैकल्टी एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कॉलेज के महासचिव डॉक्टर संजय ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम सरकार को करने चाहिए। कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या का कड़ा विरोध जताया जा रहा है। ड्यूटी पर तैनात किसी डॉक्टर की हत्या कर देना सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर सरकार को कड़े प्रावधान करने चाहिए ताकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी निर्भीक होकर अपनी सेवाएं दे सकें।

Kritika

Recent Posts

सीएम सुखविंदर सुक्खू की तबीयत बिगड़ी, अल्‍ट्रासाउंड सामान्‍य, चिकित्‍सकों ने दी आराम की सलाह

  कल जम्‍मू कश्‍मीर के दौरे पर भी संशय Shimla: मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की शनिवार…

2 hours ago

शारदीय नवरात्र 2024: 03 से 11 अक्तूबर तक, जानें पूजा विधि और मुहूर्त

  Shimla: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हर साल आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा…

2 hours ago

हिमाचल में बनी शूगर, बीपी, बुखार, र्दद निवारक समेत 20 दवाएं फेल, दो निकली नकली

  सीडीएससीओ ने अगस्‍त माह का ड्रग अर्ल्‍ट जारी कर दिया Solan: केद्रीय औषधि मानक…

3 hours ago

अक्‍तूबर से महगाई का करंट:300 यूनिट से अधिक खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्‍ताओं को 6.25/यूनिट लेगगा टैरिफ

  Shimla: बिजली बेचकर देश के दूसरे राज्यों को रोशन करने वाले ऊर्जा राज्य हिमाचल…

3 hours ago

अमेरिका रवाना हुए मोदी, वैश्विक शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

  New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना हो गए हैं।…

4 hours ago

राशिफल: कैसा रहेगा आज का दिन?

आज का राशिफल 21 अप्रैल 2024 , शनिवार मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू,…

4 hours ago