Categories: हिमाचल

आपातकाल के दौरान जेल में रहे लोगों को पेंशन का प्रावधान, लेकिन सरकार के पास ऐसे लोगों का नहीं रिकॉर्ड

<p>हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी&nbsp;द्धारा लगाए गए आपातकाल के दौरान जेल में रहे नेताओं को सरकार ने पेंशन देने का फैसला लिया है। हिमाचल मंत्रिमंडल&nbsp;ने शुक्रवार को हुई कैबिनेट की&nbsp;बैठक में इसकी मंजूरी दी गई है। कैबिनेट ने फैसला किया है कि 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक आपातकाल के दौरान जो नेता 15 दिन तक जेल में रहे ऐसे लोगों को 8000 रूपये और 15 दिन से ज्यादा जेल में रहे लोगों को 12000 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।</p>

<p>हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां मीसा के तहत पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, दौलत राम चौहान, राधा रमन शास्त्री, किशन चंद शर्मा, दुर्गा सिंह राठौर और नरोत्तम दत्त आदि दर्जनों नेता जेलों में बंद रहे। इसके साथ डीआईआर और अन्य धाराओं के तहत सैंकड़ो नेता जेल में रहे। कई नेताओं ने तो 21 माह तक जेल काटी। भाजपा नेता मोहन्द्र नाथ सोफत बताते हैं कि उन्हें अचानक घर से उठाकर जेल में डाल दिया था। कई नेताओं को जेल में डाला, साथ ही जिनके ऊपर सरकार को शंका थी ऐसे लोगों को भी जेल में डाल दिया गया। दुर्गा चंद, सत्या देव बुशहेरी, अनवर अली ख़ान, श्यामा शर्मा, मुनी लाल वर्मा, मोहेंद्र नाथ सोफत, केएल गुप्ता, ओपी मोदगिल, जगत नेगी, आईसी गुप्ता, प्रेम चंद गुप्ता, प्रेम बाखरू, जाखमी,धर्म सिंह, रोशन लाल बाली, राजेश कपूर व बीएम लाल आदि नेता अन्य धाराओं भी जेलों में रहे।</p>

<p>सरकार ने भले ही ऐसे लोगों के लिए पेंशन देने का फैसला लिया है। लेकिन ऐसे लोगों और उनकी विधवाओं का सही आंकड़ा सरकार के पास नहीं है। जानकारी के मुताबिक़ प्रदेश में 5 से 6 दर्ज़न ऐसे व्यक्ति या उनकी विधवाएं हैं जो अब प्रदेश में जिंदा हैं जिनके लिए ये प्रावधान किया गया है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि आपातकाल देश के लिए एक काला अध्यय था। जिन लोगों को जबरन जेल में डाला ऐसे लोगों और उनकी विधवाओं को पेंशन का प्रावधान किया गया है। लेकिन सरकार के पास इनका रिकॉर्ड नहीं है।</p>

<p>गौरतलब है कि 45 साल पहले 25 जून 1975 को तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान की धारा 352 के तहत देश में आपातकाल लगा दिया था। आपातकाल 21 मार्च 1977 तक 21 महीने चला था।</p>

Samachar First

Recent Posts

‘चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मचारियों को विशेष मतदाता सुविधा केंद्रों पर मतदान की सुविधा’

चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मचारियों को विशेष मतदाता सुविधा केंद्रों पर मतदान की सुविधा :…

2 hours ago

हिमाचल के हितों की रक्षा करने में विफल रहे जयराम ठाकुर: मुख्यमंत्री

-मुख्यमंत्री रहते भी नहीं रखा पक्ष, नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह नाकाम…

2 hours ago

जून माह के अंत में आयोजित होगी अग्निवीर भर्ती रैली: DC

जून माह के अंत में आयोजित होगी अग्निवीर भर्ती रैली: डीसी भर्ती की तैयारियों को…

2 hours ago

राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश के उत्कृष्ट उद्यमियों को सम्मानित किया

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि विभिन्न स्टार्टअप के माध्यम से राज्य के युवाओं…

18 hours ago

हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किया कार्यशाला का आयोजन

हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) द्वारा आपदारोधी अवसंरचना गठबंधन और एशियाई आपदा तैयारी केंद्र…

19 hours ago

रणनीति के तहत भाजपा का काडर ख़त्म कर रहे जयरामः चंद्रशेखर

शिमला: प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक चंद्रशेखर ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष…

19 hours ago