Follow Us:

धर्मशाला में जुटी पंजाब किंग्स की टीम, 16 मार्च तक चलेगा अभ्यास शिविर

|

  • पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला पहुंची, 16 मार्च तक अभ्यास करेगी
  • कप्तान श्रेयस अय्यर और विदेशी खिलाड़ी अभी टीम से नहीं जुड़े
  • 25 मार्च को गुजरात के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी टीम

Punjab Kings Training Camp: आईपीएल 2025 की तैयारियों के तहत पंजाब किंग्स की टीम अपने दूसरे अभ्यास शिविर के लिए बुधवार को धर्मशाला पहुंच गई। हालांकि, टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और विदेशी खिलाड़ी अभी तक शिविर में शामिल नहीं हुए हैं। मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की देखरेख में टीम वीरवार से धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज अभ्यास शुरू करेगी।

टीम ने बुधवार दोपहर बाद गगल हवाई अड्डे पर लैंड किया और फिर सीधे रेडिसन होटल रवाना हो गई। टीम में युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह और यश ठाकुर सहित कुल 15 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। टीम 16 मार्च तक धर्मशाला में अभ्यास करेगी।

जानकारी के मुताबिक, कप्तान श्रेयस अय्यर शिविर खत्म होने से पहले टीम से जुड़ सकते हैं। पंजाब किंग्स का पहला मुकाबला 25 मार्च को गुजरात के खिलाफ होगा। इससे पहले टीम अपने खिलाड़ियों के बीच तालमेल और रणनीति को मजबूत करने के लिए अभ्यास करेगी।

एचपीसीए के सचिव परमार ने कहा कि पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है, लेकिन फिलहाल सभी खिलाड़ियों की उपस्थिति को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। धर्मशाला स्टेडियम पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड है और यहां मई में टीम तीन आईपीएल मैच खेलेगी।