Follow Us:

केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर विकास के रूप में उतारें जनप्रतिनिधी : धूमल

नवनीत बत्ता |

विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रणाली की सबसे छोटी एवं सबसे महत्वपूर्ण कड़ी ग्राम पंचायतों के चुनावों के सम्पन्न होने के बाद जीत कर आए नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का अपने समर्थकों सहित समीरपुर पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेने का सिलसिला ज़ारी है। शुक्रवार को इसी कड़ी में ज़िला हमीरपुर के दर्जन भर ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सदस्यों ने समीरपुर पहुंच कर पूर्व सीएम से आशीर्वाद लिया। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित प्रधानों, उपप्रधानों और पंचायत सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ग्रामपंचायतों को मजबूत करने के लिए व देश के विकास को आधारभूत स्तर पर बढ़ाने के लिए सीधा पंचायतों को पैसा भेजना शुरू किया है। उससे गांव व देश की तश्वीर बदली है। इसके अतिरिक्त भी केंद्र व प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं को उतार कर ग्रामीण स्तर पर जनमानस व समाज की समस्याओं को दूर कर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के आगे बढ़ने के रास्ते खोलें हैं। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को इन योजनाओं का लाभ उठाते हुए जनसेवा और समाज के उत्थान में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। 

ग्राम पंचायत दाड़ी, चमनेड, चंगर, टिक्कर खतरियां, रंगड़, कक्कड़, कोट, बरोहा, पुरली और बलडूहक के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधी अपने समर्थकों सहित समीरपुर पहुंचे थे। इस अवसर पर प्यारे लाल शर्मा भी उपस्थित रहे।