Follow Us:

PWD ने सड़क की बदहाली पर मूंदी आंखे, स्थानीय युवकों ने भरे NH-5 के गड्ढे

पी चंद |

शिमला: शोघी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का प्रवेश द्वार है। यहां देश और विदेश से लाखों सैलानी घूमने आते हैं और उनका स्वागत हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बड़े -बड़े गड्ढों से किया जाता है। ये हम नहीं कह रहे हैं ये खबर बखूबी बयां कर रही है।

एनएच -5 में बड़े बड़े गड्डे हैं जो कि सरकार और एचपीपीडब्ल्यूडी विभाग को दिखाई नहीं देते हैं। जिससे आम जनता को परेशानी होती है। ये गड्डे कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। सड़क पर पड़े इन गड्ढों से कई गाड़ियों का नुकसान होता है। जब पीडब्ल्यूडी विभाग को गड्ढे नज़र नहीं आए तो शोघी के स्थानीय युवकों ने इन गड्ढों को मिट्टी से भरने का काम किया।