Follow Us:

राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी ने किया शिमला संसदीय सीट पर जीत का दावा

|

हिमाचल प्रदेश में कॉंग्रेस और बीजेपी अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं तो वंही शिमला संसदीय सीट से राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी भी अपनी जीत का दावा कर रही हैं। शिमला संसदीय सीट से राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कुमार ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि देश में आज आरक्षण के नाम पर बंदर बाँट हो रही हैं। जिन लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए था उन्हें नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि दोनो पार्टियों को चालीस प्रचारक मैदान में उतारने  पड़ रहे हैं। सुरेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के पूर्व सांसदों ने आज तक सिर्फ झूठे वायदे ही किए हैं। सुरेश कश्यप ने पांच सालों तक चेहरा नहीं दिखाया। उन्होंने अपील की कि लोग उन्हें अपना समर्थन देकर विजय बनाएं।  वह क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को संसद में उठाकर उनका निराकरण करेंगे।