राशन कार्ड धारकों के लिए चिंता भरी खबर है। क्योंकि इस बार डिपुओं में 10 मार्च तक राशन नहीं मिलेगा। इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि अपनी मांगों को लेकर डिपो संचालकों ने 10 मार्च तक सांकेतिक हड़ताल शुरू की है। इसी के विरोध प्रदर्शन के चलते डिपो संचालक सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के गौदामों से राशन नहीं उठा रहे हैं।
बता दें कि डिपो संचालक सरकार से उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने सरकार से कमीशन में बढ़ोतरी की भी मांग की है। डिपो संचालकों का कहना है कि बीते 8 साल से उनकी कमीशन में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
इसी कड़ी में लडभड़ोल के डिपो होल्डर की बैठक प्रधान खेमचंद की अध्यक्षता में हुई। बैठख में यह फैसला हुआ कि यदि 10 मार्च तक सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो यह विरोध 1 अप्रैल तक जा सकता है।