केंद्रीय मंत्री व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम दास अठावले ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता कर बताया कि उनकी पार्टी हिमाचल मे विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देगी.
उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र और केंद्र मे भी भाजपा को ही समर्थन दिया है. अठावले ने बताया कि हिमाचल में भी उनकी पार्टी की इकाई दो वर्ष पूर्व स्थापित की गयी है और कई जिलों मे सक्रीय है.
अठावले ने बताया की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश मे कई विकास योजनाए चलाई है. जिससे लाखो करोडों लोगों को लाभान्वित किया है. इसलिए मोदी के सबका साथ सबका विकास कि मुहिम में उनकी पार्टी भाजपा को समर्थन देती है.
उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार मे गरीबओं और दलितों के लिए बिना भेदभाव कई कार्य किए गए हैं. इसलिए वे आज हिमाचल मे दलितों और पिछड़े वर्गों का आह्वान करने आए है कि यहां वे भाजपा को समर्थन दें.