Follow Us:

सुंदरनगर सुकेत के रिहायशी इलाके में निकला 12 फुट लंबा, सफल रेस्‍कयू

|

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुकेत वन मंडल के कांगू वन परिक्षेत्र के बरोटी गांव में रिहायशी इलाके में करीब 12 फुट लंबा अजगर निकलने से दहशत का माहौलन बन गया। लोगों ने अजगर की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू किया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार बरोटी गांव में रिहायशी इलाके में एक मकान की दीवार के पास सुबह करीब 11:00 बजे लोगों ने एक विशाल अजगर को कुंडली मार कर बैठा देगा।

अजगर देखकर लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। इसके बाद वन परिक्षेत्र कांगू की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गई। वन मंडल अधिकारी सुकेत राकेश कटोच ने बताया रिहायशी इलाके में पाया गया अजगर करीब 12 फुट लंबा और 50 किलो वजनी है। उन्होंने बताया अजगर की यह प्रजाति वन संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 की श्रेणी में आती है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अजगर को जंगल में उचित स्थान पर छोड़ा जाएगा।