चूड़धार यात्रा के दौरान लापता 5 श्रद्धालुओं को करीब 48 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है । यह श्रद्धालु चूड़धार से वापस लौटते वक्त रास्ता भटक गए थे। जिन्हें स्थानीय प्रशासन व पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू करने के बाद श्रद्धालुओं को नोहराधार अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी स्वास्थ्य जांच की गई ।
रेस्क्यू किए गए श्रद्धालुओं ने बताया कि वापस लौटते वक्त अचानक वह अपने साथियों से बिछड़ गए और रास्ता भटक गए। उन्होंने कहा कि रात भर वह एक गुफा में ठहरे और बिना खाए पिए ही पूरी रात गुजारी। रेस्क्यू किए गए श्रद्धालुओं में 3 हिमाचल तो 2 हरियाणा के रहने वाले हैं।