Follow Us:

2016 के बाद रिटायर पुलिस पेंशनरों को नहीं मिल रहा है उनका बकाया, बैठक में जताया रोष

|

मंडी, 11 जून: पुलिस पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन जिला मंडी ने रोष जाहिर किया है कि जो पुलिसकर्मी 1 जनवरी 2016 के बाद रिटायर हुए हैं उन्हें अभी तक उनके डयूज जिसमें छुट्टियों का पैसा, ग्रेच्युटी का भुगतान पर कम्युटेशन का पैसा अभी तक नहीं मिला है। मंगलवार को पुलिस लाइन मंडी में एसोसिएशन की बैठक उपप्रधान कर्म चंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें 50 से अधिक पेंशनरों ने भाग लिया। महासचिव दयानंद शमा्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये अदायगी न होने से पेंशनरों में सरकार के प्रति रोष व्यक्त है।

सरकार से मांग की गई है कि लंबित पड़े देय का भुगतान शीघ्र अति शीघ्र किया जाए। बैठक में कई पेंशनरों ने मांग उठाई कि उनके मेडिकल बिल काफी समय से लंबित हैं जिनका भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कई पेंशनर्ज गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहे हैं। मांग की गई कि सरकार पेंशनरों के लिए अलग से बजट का प्रावधान करे तथा बिलों का भुगतान सुनिश्चित करे। बैठक में पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा सीडब्ल्यूसी नंबर 9426/2023 दिनांक 15 अप्रैल 2024 के संबंध में भी चर्चा की गई। इसके आधार मांग उठाई गई कि इस निर्णय के अनुसार पेंशनरों की सेवानिवृति पर कम्युटेशन की रिकवरी जो 15 साल तक लगातार की जाती है की अवधि 10 साल 8 महीने तक ही की जाए क्योंकि इस अवधि तक यह पैसा पूरा हो जाता है। इस बारे में आदेश करने की मांग सरकार से उठाई गई।