हिमाचल में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ऐतिहासिक रिज मैदान एक बार फिर से सज गया है. दोपहर डेढ़ बजे सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे है.
प्रदेश के इतिहास में पहली बार होगा. जब हिमाचल में मुकेश अग्निहोत्री उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले हिमाचल में उप मुख्यमंत्री का रिवाज नहीं रहा है.
इतना ही नहीं बल्कि पहली बार हिमाचल प्रदेश में मूछों वाला मुख्यमंत्री बनने जा रहा है. इससे पहले आज तक पहले मुख्यमंत्री वाईएस परमार, राम लाल ठाकुर, शांताकुमार, वीरभद्र सिंह, प्रेम कुमार धूमल से लेकर जयराम ठाकुर तक कोई भी मुख्यमंत्री मूछों वाला नहीं रहा है. ये परम्परा भी इस बार टूट रही है.
जयराम ठाकुर के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू भी ऐसे दूसरे मुख्यमंत्री होंगे जो दो बेटियों के पिता है. सचिवालय में चालक के बेटे सुखविंदर सिंह आज शपथ ले रहे है. इस समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व खड़गे के आने की संभावना है.