Follow Us:

Kangra: दो मंदिरों में सेंधमारी कर नकदी व आभूषण चुराए

|

Himachal temple robbery: हिमाचल प्रदेश के आरठ और गढ़ माता मंदिर के समीप चोरों ने दो मंदिरों में सेंधमारी कर नकदी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया। पहले घटना गढ़ माता मंदिर के पास दादी माता मंदिर में घटी, जहां चोरों ने पुजारी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया और मंदिर से लगभग 2 किलोग्राम चांदी के आभूषण और करीब 2500 रुपए नकद चुरा लिए। पुजारी ने मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर कमरा खुलवाया और चोरी की सूचना दी।

इसी प्रकार, चोरों ने आरठ में बसंतेश्वर महादेव मंदिर में भी सेंधमारी की। उन्होंने मुख्य द्वार का ताला तोड़ा और दानपात्र तथा मंदिर में लगी सोलर लाइट की बैटरी चुरा ली। मंदिर की देखभाल करने वाले राज ठाकुर ने जब कपाट खोले तो पाया कि ताला टूटा हुआ था और दानपात्र जिसमें 5 से 6 हजार रुपए हो सकते थे, गायब था। साथ ही, सोलर लाइट की बैटरी भी चोरी हो गई।

मंदिर का दानपात्र लगभग 500 मीटर दूर टूटी अवस्था में बरामद हुआ। इस घटना की सूचना पालमपुर पुलिस को दी गई है, और पुलिस जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि इसी क्षेत्र में अप्रैल 2024 में एक मकान में भी सेंधमारी का प्रयास किया गया था, जो सीसीटीवी में कैद हुआ था। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।