बीती रात हुई मानसून की भारी बरसात शिमला में कहर बनकर टूटी है. ठियोग के थनकु गाँव में भारी लैंड स्लाइड आ गया. लैंड स्लाइड की चट्टानें लोगों के घरों में जा घुसी.
जिससे तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए है. तीन घरों में रहने वाले 25 लोग बेघर हो गए हैं. अभी भी चट्टानें गिर रही है जिससे अन्य घरों को भी खतरा मंडरा रहा है.
बरसात के चलते जहांनदी नाले उफान पर आ गए हैं. वहीं, पहाड़ी से बड़े पत्थरों के गिरने से मलबा सड़कों पर आ रहा है. रोजाना लैंड सलाईडिंग की खबरे हम आपके साथ सांझा कर रहे है. बरसात की वजह से कई घरों मे मलबा आ रहाहै और कई घर इस बरसात की भेंटचढ़ गए हैं.