➤ रोहडू में 22 नवंबर को ‘नशा हारेगा – रोहडू जीतेगा’ चिट्टा-विरुद्ध वॉकथॉन का आयोजन
➤ समाज के सभी वर्गों, स्कूल–कॉलेज विद्यार्थियों व विभागों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित
➤ चिट्टा विरोधी जनआंदोलन को सशक्त स्वर और सामूहिक शपथ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी
हिमाचल प्रदेश में चिट्टे के विरुद्ध चल रहे व्यापक जनआंदोलन को मजबूती देने के लिए उपमंडल रोहडू में ‘नशा हारेगा – रोहडू जीतेगा’ जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन 22 नवंबर 2025 को किया जाएगा। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी रोहडू धर्मेश रामौत्रा ने स्कूल प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की बैठक में दी।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को नशे के खिलाफ एकजुट करने का शक्तिशाली माध्यम होगा। सभी विभागों को अधिकतम विद्यार्थियों, अभिभावकों, जन प्रतिनिधियों और स्थानीय संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
वॉकथॉन रामलीला मैदान रोहडू से सुबह 11 बजे शुरू होगी और पुराना बस अड्डा → इंदिरा गांधी आउटडोर स्टेडियम तक आयोजित की जाएगी। स्टेडियम में सभी प्रतिभागियों को चिट्टा-विरोधी शपथ दिलाई जाएगी और नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूक किया जाएगा।
उपमंडलाधिकारी ने कहा कि चिट्टे जैसी सामाजिक बुराई पर निर्णायक वार तभी संभव है, जब समाज का हर व्यक्ति अपना योगदान दे। यह वॉकथॉन नशा मुक्त हिमाचल के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
रैली में रोहडू के सभी स्कूलों के 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी, सभी महाविद्यालयों के छात्र शामिल होंगे। स्कूलों के एनसीसी व एनएसएस विद्यार्थी पुलिस विभाग के साथ मिलकर अनुशासन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
कार्यक्रम में नशा विरोधी संदेशों को प्रभावी रूप देने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, मनोरंजक कार्यक्रम और स्थानीय म्यूजिकल बैंड की विशेष प्रस्तुति भी होगी।
उपमंडल प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर ‘नशा हारेगा – रोहडू जीतेगा’ अभियान को सफल बनाएं। बैठक में डीएसपी रोहडू प्रणव चौहान, तहसीलदार धीरज शर्मा सहित स्कूल प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



