Follow Us:

रोहड़ू के आंध्र गांव में भीषण आग, 10 कमरों का मकान जलकर राख

रोहड़ू के आंध्र गांव में भीषण आग, 10 कमरों का मकान राख में तब्दील
पानी की कमी के कारण आग बुझाने में हुई भारी मुश्किल
घटना में कोई जानी नुकसान नहीं, परिवार बेघर हुआ



शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव ब्लॉक के आंध्र गांव में रविवार को एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। इस हादसे में चमन लाल मिस्त्री का 10 कमरों का मकान कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर राख हो गया। राहत की बात यह रही कि इस आगजनी में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई

घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास हुई, जब अचानक चमन लाल के घर से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग पूरे मकान में फैल गई। ग्रामीणों ने स्थानीय साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पानी की भारी कमी के कारण आग पर काबू पाना असंभव हो गया।

यह क्षेत्र सुखी धार वाला है, जहां पानी की उपलब्धता सीमित रहती है। ऊपर से मकान लकड़ी का बना हुआ था, जिससे आग तेजी से फैलकर पूरे ढांचे को राख में बदल गई। इस हादसे के बाद चमन लाल का पूरा परिवार बेघर हो गया है और अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फायर स्टेशन चिड़गांव के अधिकारी सीताराम ने बताया कि घटना की सूचना 2:21 बजे प्राप्त हुई थी। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक मकान पूरी तरह नष्ट हो चुका था। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है, और आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।

स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए राहत सामग्री और अस्थायी आवास की व्यवस्था शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पानी की व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके।