-
सोमवार को 1,200 वाहन रोहतांग दर्रा पहुंचे, हजारों पर्यटकों ने बर्फ का लुत्फ उठाया
-
पर्यटन विभाग की वेबसाइट से एडवांस में बुक हो रहे हैं परमिट, मंगलवार को दर्रा बंद रहेगा
-
एनजीटी के नियमों के तहत रोजाना 1,200 वाहनों को ही दी जाती है अनुमति
Rohtang Pass: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित रोहतांग दर्रा, जो समुद्रतल से 13,050 फीट की ऊंचाई पर है, इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है। सोमवार को यहां 1,200 वाहनों के जरिए हजारों पर्यटक पहुंचे और बर्फबारी के बीच मस्ती का आनंद उठाया।
पर्यटन विभाग की ऑनलाइन साइट पर रोहतांग जाने के लिए परमिट की एडवांस बुकिंग हो रही है। सोमवार और बुधवार के लिए सभी स्लॉट फुल हो चुके हैं, जबकि वीरवार के लिए अब तक 30 फीसदी स्लॉट बुक हो चुके हैं। विभाग के अनुसार मंगलवार को रोहतांग दर्रा बंद रहेगा।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, रोहतांग के लिए प्रतिदिन केवल 1,200 वाहनों को अनुमति है, जिनमें 800 पेट्रोल और 400 डीजल इंजन वाले वाहन शामिल हैं।
एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि सभी पर्यटकों को ऑनलाइन परमिट के जरिए ही दर्रे तक भेजा जा रहा है। वहीं, होटलियर एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग में तेजी से वृद्धि हो रही है और जून में पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
इस पर्यटक सीजन में रोहतांग दर्रे पर भीड़ का दबाव साफ नजर आ रहा है, जिससे स्थानीय व्यवसायियों को भी फायदा हो रहा है।



