Follow Us:

रोहतांग सुरंग के मुहाने पर गिरा गलेशियर, आवाजाही ठप्प

पी. चंद |

रोहतांग सुरंग के नॉर्थ पोर्टल के मुहाने पर हिमखंड गिरने से बर्फ की मोटी परत को हटाने में दो सप्ताह तक का समय बीआरओ को लग जाएगा। नार्थ पोर्टल में बर्फ का पहाड़ है और ग्लेशियर से सुरंग का मुहाना बन्द है। वहीं, ग्लेशियर के गिरने का खतरा भी बना हुआ है।

ऐसा सुरंग निर्माता कंपनी और बीआरओ के हवाले से खबर है। इस साल हिमपात अधिक हुआ है।जगह जगह अभी भी साउथ पोर्टल में भी ग्लेशियर के खतरे हैं। वैसे ही नार्थ पोर्टल में खतरा और अधिक है। भारी हिमपात के चलते जहां पिछले दिनों कुछ दिन काम भी प्रभावित हुआ। जबकि इन दिनों बीआरओ ने लाहौल की तरफ टनल के नॉर्थ पोर्टल को जाने वाली तांदी से गुफा होटल सड़क से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।

बता दें कि रोहतांग सुरंग 8.8 किमी लंबी है और ये लेह मनाली और लाहौल स्पीति को जोड़ती है । 1983 में रोहतांग सुरंग परियोजना की शुरूआत हुई थी जो अब 2019 तक पूरी हुई।