Follow Us:

RS Bali को कैबिनेट रैंक के साथ बड़ी जिम्मेदारी, मजदूर कुटिया में है जश्न का माहौल

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक व AICC के राष्ट्रीय सचिव RS बाली को कैबिनेट मिनिस्टर रैंक के साथ राज्य पर्यटन विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.

पर्यटन विकास निगम का अध्यक्ष बनाने से पहले उनका मनोनयन निगम निदेशक मंडल में निदेशक के रूप में किया गया है.  सरकार की तरफ से उनको कैबिनेट मंत्री के बराबर दर्जा दिया गया है.

यानि इस दौरान उनको कैबिनेट मंत्री के बराबर की सुविधाएं मिलेंगी. प्रधान सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन देवेश कुमार की ओर से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले आरएस बाली को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की चर्चाएं थीं. लेकिन अब उनको मंत्रिमंडल में शामिल करने की बजाय कैबिनेट मंत्री के समान दर्जा प्रदान किया गया है.

बता दें कि पहली बार जीते विधायक RS बाली ने प्रदेश में कैबिनेट रैंक के साथ नगरोटा बगवां में इतिहास रचा दिया हैं.

इसी के साथ आरएस बाली ने पूर्व मंत्री एवं विकासपुरूष जीएस बाली की यादें ताजा करके कांगड़ा में सियासी दबदबा दिखा दिया हैं वहीं, विधायक RS बाली को कैबिनेट रैंक मिलने से मजदूर कुटिया कांगड़ा में जश्न का माहौल बना हुआ.