-
आरएस बाली ने जी.एस. बाली मेमोरियल ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 का किया शुभारंभ
-
28 टीमों और 300 खिलाड़ियों की भागीदारी; टूर्नामेंट का आयोजन हिमाचल टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा
-
टूर्नामेंट में महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल की टीमें शामिल
GS Bali Memorial Cricket Championship: नगरोटा बगवां में विकास पुरुष स्वर्गीय जी.एस बाली मेमोरियल ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ पर्यटन निगम अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जी.एस बाली ने इस क्षेत्र को एक मॉडल विधानसभा बनाया, जिसे कभी चंगर क्षेत्र कहा जाता था। उन्होंने अपने कार्यकाल में टांडा मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज, दो आईटीआई, बस डिपो और बड़ोह के चहुंमुखी विकास जैसी ऐतिहासिक सौगातें दीं।

यह चैंपियनशिप टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से हिमाचल प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा नगरोटा बगवां स्थित राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में आयोजित की जा रही है। टूर्नामेंट में देशभर की 28 टीमों से 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 20 पुरुष और 8 महिला टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट का समापन 2 जून को होगा।

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम व टूर्नामेंट अध्यक्ष मुनीष शर्मा, इमरान लारी (महासचिव, ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन), डॉ. गंगाधर (अध्यक्ष, टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया) और अभिनव जमवाल ने आरएस बाली को टूर्नामेंट की जानकारी दी।

आरएस बाली ने टूर्नामेंट में भाग ले रहे महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से आए खिलाड़ियों का स्वागत किया और उनके उत्साह की सराहना की। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट भी खेला और टूर्नामेंट की भावना को ऊंचा किया।
इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि नगरोटा डिग्री कॉलेज में 5 करोड़ की लागत से गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। साथ ही 7.5 लाख की लागत से अत्याधुनिक जिम भी कॉलेज में तैयार किया जाएगा। एनसीसी की इकाई भी कॉलेज में आरंभ हो चुकी है।
अंत में, उन्होंने आयोजन में सहयोग देने वाले राजकीय डिग्री कॉलेज नगरोटा बगवां की भी विशेष प्रशंसा की। कार्यक्रम में खिलाड़ियों, अधिकारियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में आयोजन ऐतिहासिक बन गया।
एसडीएम एवं टूर्नामेंट अध्यक्ष मुनीष शर्मा, प्रधानाचार्य सुरेंद्र सोनी, महासचिव इमरान लारी, अध्यक्ष टेनिस फेडरेशन डॉ. गंगाधर, उत्तराखंड से अमजद उस्मानी, गोवा से निलेश नायक, हरियाणा से सुरेंद्र कुमार, जम्मू एंड कश्मीर से फारूक सल्लरू, राधियन से उस्मान सिद्दीकी, बाबर, लोकेश शर्मा, अभिनव जमवाल, और विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी मौजूद रहे।
एसडीएम एवं टूर्नामेंट अध्यक्ष मुनीष शर्मा, प्रधानाचार्य सुरेंद्र सोनी, इमरान लारी महासचिव ऑल इंडिया टेनिस क्रिकेट संगठन, डॉ गंगाधर अध्यक्ष टेनिस फेडरेशन , अमजद उस्मानी उत्तराखंड, निलेश नायक गोवा, सुरेंद्र कुमार हरियाणा, फारूक सल्लरू जम्मू एंड कश्मीर, उस्मान सिद्दीकी राधियन, बाबर, लोकेश शर्मा , अभिनव जमवाल और विभिन्न राज्यों से आए हुए खिलाड़ी मौजूद रहे।



