हिमाचल

विकास की दृष्टि से मॉडल विस क्षेत्र बनेगा नगरोटा: RS बाली

नगरोटा बगवां: नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को विकास की दृष्टि से मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा इस के लिए पंचायत स्तर पर पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों तथा ग्राम सेवकों की टीम को अपना सकारात्मक योगदान सुनिश्चित करना होगा।

यह उद्गार मंगलवार को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने विकास खंड कार्यालय परिसर नगरोटा बगवां में पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों तथा ग्राम सेवकों के साथ संबंधित पंचायतों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। इससे पहले सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम में पंचायतों के विकास कार्यों की फीड बैक ले चुके हैं उसी आधार पर आज पंचायत सचिवों से विकास कार्यों को लेकर रिपोर्ट कार्ड भी मांगा गया है। इस बैठक में विकासखंड नगरोटा बगवां के 26 पंचायत सचिव, 10 तकनीकी सहायक और 11 रोजगार सेवक मौजूद रहे।

आरएस बाली ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के आम लोगों से जुड़े सभी विकास कार्यों बिना किसी भेदभाव के पूरा करना हमारी प्राथमिकता है। विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास पुरुष स्वर्गीय जी.एस बाली ने नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को पूरे प्रदेश में अलग पहचान दिलाई है उसी तर्ज पर विकास को गति दी जाएगी ताकि आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की प्राथमिकता

आरएस बाली ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है इस के लिए स्वर्गीय जीएस बाली की जयंती पर 25 जुलाई को बाल मेले के अवसर पर रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा जिसमें देश भर की नामी गिरामी औद्योगिक कंपनियां भाग लेंगी तथा युवाओं को घर द्वार पर ही रोजगार के लिए चयनित करेंगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा में नियमित तौर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। इस अवसर पर एसडीएम मनीष शर्मा, बीडीओ राजेश सिंह, तहसीलदार प्रवीण कुमार, तहसील वेलफेयर अधिकारी दीपाली, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप रियाड़, उपाध्यक्ष सुमित्र मसंद, महासचिव अरुण कटोच, अल्पना देवी, कबाड़ी के प्रधान कुलदीप कुमार जॉनी, रविंद्र सैनी, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता रोशन लाल खन्ना, तिलक राज, सुनील, अशोक कुमार, हजारा सिंह, त्रिसेन सहोत्रा आदि मौजूद रहे।

आरएस बाली से मिला टांडा कालेज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ

राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा के अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली से भेंट कर टांडा मेडिकल कालेज में बेहतर सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई।

Kritika

Recent Posts

किन्नौर में 300 मीटर खाई में गिरा ट्रक, दो की मौके पर मौत

Kinnaur truck accident: किन्नौर ज़िले के निगुलसरी के पास एक  सड़क दुर्घटना में एक ईंटों…

5 hours ago

मस्जिद की 3 मंजिल गिराने के फैसले को न्यायालय में चुनौती की तैयारी

Sanjauli Mosque Demolition Controversy: राजधानी शिमला के संजौली क्षेत्र में स्थित मस्जिद की तीन अवैध…

5 hours ago

रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन का वेतन होगा दोगुना, आईजीएमसी में 10 करोड़  से  दो छात्रावास

CM Sukhu Announcement: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को आईजीएमसी ट्रॉमा सैंटर के लोकार्पण…

5 hours ago

Kangra News: शोभा यात्रा के साथ हुई शाहपुर दशहरा उत्सव की शुरूआत

  शाहपुर का जिला स्तरीय दशहरा मेले का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ।…

6 hours ago

झूठा प्रचार करने से बचें PM मोदी, जयराम झूठ बोलने में PhD: CM सुक्खू

CM Sukhwinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंदिरा गांधी मेडिकल…

10 hours ago

कंगना के बाद विक्रमादित्य सिंह ने भी मंडी में खोला कैंप ऑफिस

  Vikramaditya Singh Camp Office Mandi : मंडी की सांसद कंगना रनौत द्वारा मंडी में…

11 hours ago