हिमाचल

संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर रूमित सिंह ठाकुर का बड़ा

संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि आज जिस प्रकार से गंभीरता से न्यायालय के भीतर अवैध निर्माण को लेकर सुनवाई की गई ,2010 के बाद 14 सालों में पहली मर्तबा प्रदेश सरकार ने मस्जिद की जगह पर अपना दावा पेश किया है, कि यह जगह प्रदेश सरकार की है।व वक्फ बोर्ड इस पर कब्जाधारी है।

साथ ही आज जिस तरह से नगर निगम शिमला के कमिश्नर भूपेंद्र कुमार अत्री जी के द्वारा मीडिया स्टेटमेंट में अवैध निर्माण की एक तरफ वकालत की गई वह समस्त सनातन समाज के लिए शर्मनाक विषय है, शायद अत्री जी भूल गए या उन्होंने पढ़ा नहीं की 1947 से पहले यह जगह 1945 ,1946 में राणा साहब बहादुर कोटी के नाम थी।

इनका मालिकआना हक था, 1952, 1953 में यह जगह अस्थाई सरकार के नाम गई ,उसके पश्चात हिमाचल प्रदेश सरकार का इसमें मालिकाना हक हुआ ।जो की जमाबंदी मेरे पास है ,उसमें सीधे शब्दों में लिखा गया है कि कब्जाधारी अहले इस्लाम यानी की मुस्लिम धर्म काश्तकार और मालिकाना हक राणा साहब बहादुर कोटी का है।

जिस प्रकार से भाई अनिरुद्ध सिंह राणा जी पंचायती राज एवं शहरी विकास मंत्री हिमाचल प्रदेश ने सदन के भीतर हिमाचल प्रदेश सरकार के मालिकाना हक के दस्तावेज प्रस्तुत किया मैं पूछना चाहता हूं भूपेंद्र कुमार अत्री जी से कि आप सदन में पेश किए हुए कागजों को झुठला देंगे, यह मामला हिमाचल प्रदेश के सनातन समाज की भावनाओं से जुड़ा है मुझे लगता है कि भूपेंद्र कुमार अत्री जी हैदराबाद के दबाव में आ गए हैं.

असल कागजों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है, और इसमें उनके साथ हमें लगता है, कि अन्य अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि यह मामला एक मारपीट से शुरू हुआ था, एक युवक के सिर के ऊपर 14 टांके लगे ,गंभीर चोटे आई, इलाज करने वाले डॉक्टर को पीटा गया ,कहा तो अन्य नेताओं विधायकों को उस पीड़ित युवा जो की खैरी कोटखाई शिमला से है ,उसको न्याय दिलाने के लिए आगे आना चाहिए और कहां कुछ विधायक और नेता और प्रशासनिक अधिकारी अवैध निर्माण करने वाले लोगों के को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

मैं सीधे शब्दों में कहना चाहता हूं म्युनिसिपल कमिश्नर के बयान के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं, प्रदेश का माहौल खराब हो सकता है, देवभूमि वालों का दबाव यह सहन नहीं कर पाएंगे।

हमें पूर्ण विश्वास है की 5 अक्टूबर की जो न्यायालय द्वारा सुनवाई की तारीख रखी गई है, उस समय पर पूरे प्रदेश का सनातन समाज अपनी ताकत दिखाएगा और सनातन समाज के खिलाफ़ जाने वालों का मजबूती से विरोध करेगा।

किसी भी कीमत पर ये अवैध निर्माण मस्जिद का वैध घोषित नही होने देंगें। और उसमें सनातन समाज और प्रदेश सरकार के हित में फैसला होगा। पहली बार सदन के भीतर इस विषय को लेकर अनिरुद्ध सिंह जी के द्वारा पूरी ताकत से चर्चा की गई। साथ ही मेरा निवेदन प्रदेश के समस्त सनातन समाज के भाई बहनों से मेरा निवेदन है कि जब लोकतांत्रिक कुर्सी पर बैठे हुए एक व्यक्ति ने हिम्मत की है तो हम सभी का कर्तव्य बनता है कि उस व्यक्ति का मनोबल बढ़ाने का काम किया जाए, ताकि और लोग भी हिम्मत करे। राजनीति करने के चक्कर में कहीं ऐसा न हो कि हम अपने सनातनी योद्धा का ही मनोबल कम कर दे।

साथ ही जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से मेरा निवेदन है कि जब तक फैसला नहीं होता तब तक अवैध निर्माण मस्जिद में बिजली पानी को कट किया जाए साथ उसे किसी भी प्रकार की गतिविधि के लिए बंद किया जाए । ताकि उसमें किसी भी प्रकार की कोई गतिविधि ना की जा सके इसलिए उसे जगह को पूर्णता बंद किया है।

असली दस्तावेज प्रस्तुत कर रहा हूं। जो उर्दू में भी है। अहले इस्लाम का कब्जा है,1945,1946 में मालिकाना हक राणा साहिब बहादुर सिंह कोटी का है।1952, 1953में अस्थाई सरकार का हक, उसके बाद प्रदेश सरकार का मालिकाना हक दर्ज है।

प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से अभी तक ये केस लटका रहा है शायद कुछ नेताओं की वजह से भी, पर अब नही। न्याय होगा और बिल्कुल होगा, न्याय के साथ बुल्डोजर चलाने हम सब आयेंगे।

Kritika

Recent Posts

जूनियर स्केल स्टेनो और स्टेनो-टाइपिस्ट के स्किल टेस्ट 23 नवंबर को

HPSSC steno skill test: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीएसएससी) ने जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (पोस्ट…

11 minutes ago

सरकारी बसों में हिमाचल-हरियाणा से नकली दवाओं की बाहरी राज्‍यों में तस्करी, एसटीएफ ने किया पर्दाफाश

आगरा में एसटीएफ ने नकली दवाओं की बड़ी सप्लाई का खुलासा किया है। पिछली रात…

27 minutes ago

कार्तिक पूर्णिमा पर करें ये विशेष उपाय, देवी लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

Kartik Purnima Par Kya Karein: हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता…

41 minutes ago

आज का राशिफल: जानें क्या कहता है आपका भाग्य

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन बेहतर रहेगा…

58 minutes ago

Chamba: परीक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने रावी नदी में कूदकर जान दी

Academic failure leads to suicide in Himachal Pradesh: चंबा जिला के चबा क्षेत्र में एक…

12 hours ago

धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुक्खू की समीक्षा बैठक, योजनाओं में प्रगति पर गहन मंथन

  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में विभिन्न विभागों की योजनाओं और स्कीमों…

13 hours ago