Follow Us:

रूपी वैली में बोलेरो कैंपर खाई में गिरने से हादसा, एक की मौत, चार घायल

➤ रूपी वैली में बोलेरो कैंपर खाई में गिरने से बड़ा हादसा
➤ एक व्यक्ति की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल
➤ घायलों का उपचार रामपुर के खनेरी अस्पताल में जारी


शिमला: रूपी वैली की मझगांव–चौरा सड़क पर हुरवा मोड़ के पास सोमवार  एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर मझगांव से चौरा की ओर जा रही थी। सुबह करीब 8 बजे हुरवा मोड़ के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे कैंपर सीधे खाई में जा गिरी। वाहन में तीन महिलाएं और चालक समेत दो पुरुष सवार थे।

हादसे की सूचना मिलते ही भावानगर थाना प्रभारी भरत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया और तत्पश्चात उन्हें रामपुर के खनेरी अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।