हिमाचल

हिमाचल की राजनी‍ति में सीएम के समोसे ने मचाई हलचल, विपक्ष का निशाना -विकास से ज्यादा समोसे की चिंता

 

CID samosa controversy: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार एक के बाद एक विवादों से घिरती जा रही है। नया विवाद सीएम सुक्खू के नाश्ते के लिए मंगाए गए समोसे उनके स्टाफ को परोसे जाने पर बवाल मच गया है। मामला यहां तक बढ़ गया कि CID के बड़े अधिकारी से इसकी जांच तक कराई गई। अब भाजपा इसे मुद्दा को सरकार की किरकिरी लिए भुना रही है तो कांग्रेस सफाई देते हुए भाजा पर पलटवार कर रही है।
बता दें कि मामला 21 अक्टूबर का है और मामले पर सीआईडी की जांच शुरू हो गई है तो भाजपा भी मुद्दे को भुनाने में पीछे नहीं हैं जबकि सरकार की तरफ से इसे गलत प्रचार बताया जा रहा है। भाजपा ने समोसा विवाद पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है और सुक्खू सरकार पर विकास की चिंता के बजाय समोसे की चिंता करने की बात कही है।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, आईजी रैंक के अधिकारी ने एक एसआई को होटल से जलपान मंगवाने का निर्देश दिया, जिसने यह कार्य एक एएसआई और हेड कांस्टेबल को सौंप दिया। होटल से लाकर भोजन सामग्री महिला इंस्पेक्टर को सौंपी गई, जिन्होंने बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी से पूछे इसे यांत्रिक परिवहन अनुभाग में भेज दिया। इस वजह से मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों के लिए लाया गया भोजन प्रमुख लोगों तक नहीं पहुंच सका।

 

कांग्रेस


समोसे विवाद पर बोले सीएम मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान सरकार ने नहीं दिए कोई भी जांच के आदेश बदनाम करने के लिए रची गई साजिश,सरकार का नही कोई लेना देना। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को परोसे जाने वाले समोसे और केक मामले पर मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने गलत प्रचार करार दिया। उन्होंने कहा सरकार ने ऐसी कोई जांच करने के आदेश नहीं दिए। इस मामले से सरकार का कोई लेना देना नहीं है। सीआईडी विभाग का ये आंतरिक मामला है और वे अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहा है। सबको पता है कि मुख्यमंत्री बाहर का खाना नहीं खाते हैं ऐसे में यह केवल सरकार को बदनाम करने की साजिश रची गई है।
नरेश चौहान ने भाजपा पर पलटवार किया और कहा भाजपाई नेता बेवजह मामले को तूल दे रहे हैं। क्योंकि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है लिहाजा इस मसले के जरिए गलत तरीके से कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रचार किया जा रहा है।

भाजपा


समोसा विवाद पर भाजपा ने निशाना साधा है।  भाजपा कार्यालय दीपकमल में आयोजित बैठक में समोसे का मुद्दा खूब गूंजा। बैठक की  अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेम ठाकुर द्वारा की गई। बैठक में विशेष रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, सुरेश भारद्वाज, प्रदेश सचिव डॉ संजय ठाकुर,कोषाध्यक्ष कमल सूद, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, प्रमोद ठाकुर, प्यार सिंह कंवर, गणेश दत्त संजय सूद, बिलाल अहमद विशेष रूप से उपस्थित रहे।

  • बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जब से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, नित नए स्कैण्डल, नित नए टैक्स लगाए जा रहे हैं, अलग-अलग तरह की जांचे हो रही है। उन्होनें कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का एक नया वाक्या मीडिया के माध्यम से सामने आया है जिससे पूरे देश में इस सरकार की किरकिरी हो रही है।
  • मुख्यमंत्री के किसी कार्यक्रम के लिए शिमला के रैडिसन होटल से समोसे और अन्य खाने का सामान मंगाया गया और उसको स्टाफ के लोगो ने खा लिया और हैरानी की बात है कि इन समोसो पर सरकार ने जांच बिठा दी। सतपाल सत्ती ने बताया कि प्रदेश में बड़े-बड़े स्कैण्डल हो रहे हैं और मुख्यमंत्री को और पुलिस विभाग को यह ध्यान में रखना चाहिए कि प्रदेश में हो रहे बड़े-बड़े स्कैण्डलो में मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर सचिवाल तक कौन-कौन, क्या-क्या खा रहा है, उसका ध्यान रखना चाहिए न कि छोटी-छोटी बातों में जाना चाहिए।
Akhilesh Mahajan

Recent Posts

हेल्‍थ सेंटर में महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ छेड़छाड़, पुलिस कार्रवाई में जुटी

Health center misconduct: ऊना जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला कर्मी के साथ…

6 hours ago

मंडी के पड्डल में गूंजा श्रीराम जन्म का उल्लास, श्रद्धालुओं ने झूला झुलाया रामलला

Shri Ram Janmotsav in Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ…

6 hours ago

हिमाचल सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले

Himachal IPS Officers Transfer : हिमाचल  प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को तीन आईपीएस अधिकारियों के…

6 hours ago

हमीरपुर में विद्यार्थी परिषद का अधिवेशन, सरकार की नीतियों पर रोष

ABVP Criticism of Government Policies: हमीरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 43वां प्रांत अधिवेशन…

7 hours ago

मंडी के किसानों को मक्की पर मिला रिकॉर्ड समर्थन मूल्य, आय में वृद्धि

Organic Farming Boost in Mandi: प्राकृतिक खेती विधि को बढ़ावा देने और किसानों की आय…

7 hours ago

गौशाला में कैद तेंदुए का सफल रेस्क्यू, वन विभाग का सराहनीय प्रयास

Leopard Rescue: मंडी के जला गांव में एक अद्भुत घटना में बीती रात एक तेंदुआ…

7 hours ago