➤ संजौली मस्जिद के कथित अवैध ऊपरी हिस्से को हटाने की मांग
➤ हिंदू संघर्ष समिति ने MC आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
➤ 29 दिसंबर तक अवैध हिस्सा हटाने की समय-सीमा का दावा
राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद मामले में सोमवार को नया मोड़ सामने आया। हिंदू संघर्ष समिति ने शिमला नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मस्जिद के ऊपरी कथित अवैध हिस्से को हटाने की मांग की। समिति ने निचली दो मंजिलों को छोड़कर बाकी हिस्से को हटाने की बात कही।
ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के नेताओं ने कहा कि यदि वक्फ बोर्ड और नगर निगम अवैध हिस्सा हटाने में सक्षम नहीं हैं, तो हिंदू संघर्ष समिति निशुल्क श्रमदान (कारसेवा) के लिए तैयार है। समिति ने दावा किया कि 29 दिसंबर अवैध हिस्सा हटाने की अंतिम तिथि है और नगर निगम को न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित करना चाहिए।
समिति के सदस्य मदन ठाकुर ने कहा कि नगर निगम को मामले में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने मांग की कि स्टेट्स रिपोर्ट मंगवाकर सार्वजनिक की जाए और अवैध निर्माण हटाने में कोई ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने यह भी कहा कि समिति आंदोलन के साथ-साथ जन-जागरण अभियान चलाएगी।
वहीं विजय शर्मा ने कहा कि अवैध हिस्से को हटाने की समय-सीमा समाप्त होने वाली है। उन्होंने दोहराया कि यदि धन या श्रमिकों की कमी है तो समिति के सदस्य निःशुल्क श्रमदान के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने नगर निगम से स्थिति रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की।
नगर निगम प्रशासन की ओर से ज्ञापन प्राप्त करने की पुष्टि की गई है। मामले में आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेशों और कानूनी प्रक्रिया के अनुरूप किए जाने की बात कही गई है।



