Follow Us:

मानसून से पहले नूरपुर में समीक्षा बैठक, एसडीएम ने दिए सख्त निर्देश

|

  • मानसून से पूर्व नूरपुर में एसडीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
  • सभी विभागों को ड्रेनेज, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन को लेकर दिए सख्त निर्देश
  • एसडीएम अरुण शर्मा बोले– किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

नूरपुर, 10 जून। आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए एसडीएम अरुण शर्मा की अध्यक्षता में संयुक्त कार्यालय नूरपुर में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपमंडल स्तर के विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया और अपनी-अपनी तैयारियों की जानकारी दी।

एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को निर्देश दिए कि बरसात के दौरान सड़कों पर जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम की समुचित सफाई और मरम्मत की जाए। साथ ही विभाग को पर्याप्त मशीनरी स्टैंडबाय में रखने के निर्देश दिए ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने विशेष रूप से नूरपुर से कंडवाल तक फोरलेन निर्माण के कारण बरसात में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का उल्लेख करते हुए एनएचएआई को मानसून से पहले प्रभावी ड्रेनेज प्वाइंट विकसित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि फोरलेन कार्य की धीमी गति को प्राथमिकता के आधार पर तेज किया जाए।

जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए कि पेयजल योजनाओं का संचालन निरंतर रूप से किया जाए, और बरसात के मौसम को देखते हुए भंडारण टैंकों की सफाई व क्लोरीनेशन शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि किसी भी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित न हो।

स्वास्थ्य विभाग को जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। विभाग को मानसून के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में सक्रिय निगरानी रखने और जलजनित बीमारियों की समय रहते पहचान कर रोकथाम करने के लिए कहा गया।

एसडीएम अरुण शर्मा ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया और स्पष्ट किया कि मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आपातकालीन स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहना होगा। बैठक के अंत में उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने स्तर पर तैयारियों की समीक्षा कर जरूरी संसाधनों को अद्यतन (अपडेट) करने के निर्देश दिए।