हिमाचल

छूटे हुए मतदाता 04 मई तक मतदाता सूची में करवा सकते हैं नाम दर्ज : एसडीएम कांगड़ा

कांगड़ा, 05 अप्रैल: एआरओ (एसडीएम) कांगड़ा इशांत जसवाल ने स्वीप के तहत अधिकारियों साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने स्वीप के तहत कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर मतदाताओं को बीएलओ, आँगनवारी कार्यकर्ताओं, मेहंदी प्रदर्शनी और सेल्फी पॉइंट के माध्यम से जागरुक किया जाएगा। बूथ लेवल अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं।

बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूचियों में छुटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण भी सुनिश्चित करवाएंगे ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित नहीं रह सके। एआरओ (एसडीएम) कांगड़ा इशांत जसवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक एक अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा अपना नाम मतदाता सूची में 04 मई 2024 तक दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया स्वीप के तहत मतदाताओं को वीवीपैट तथा ईवीएम के मतदान प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 लोकतंत्र का एक महापर्व है तथा इसमें सभी पात्र मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी ताकि शतप्रतिशत मतदान हो सके। उन्होंने कहा कि स्वीप के माध्यम से युवा मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है इसके अलावा मतदाता जागरूकता के लिए मेहंदी, वैनर, खेलकूद प्रतियोगिताएं इत्यादि भी आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को भी निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है ताकि सभी दिव्यांग मत का प्रयोग कर सकें। आज की इस बैठक में एसडीएम कांगड़ा सहित तहसीलदार कांगड़ा मोहित रतन, नोडल अधिकारी वरुण गुप्ता, इओ चमन लाल, सीडीपीओ बंदना कटोच, संजय भारद्वाज, अनुराग चौधरी और दीक्षित मौजूद रहे।

Kritika

Recent Posts

“JOA IT पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी, इतने को मिली नियुक्ति”

  Shimla: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राज्य चयन आयोग की सिफारिशों के आधार…

5 hours ago

अतिक्रमण एक रात का नहीं, सुक्खू सरकार से पहले हुआ अवैध निर्माण: कुलदीप

  Shimla : हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर विधानसभा की ओर से कमेटी…

5 hours ago

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमीरपुर में ‘कायाकल्प’ अभियान से बदल रही है शहर की तस्वीर

  Hamirpur: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले के मुख्यालय हमीरपुर शहर की…

6 hours ago

राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है सरकार: बाली

  टांडा मेडिकल कालेज भी स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर नए आयाम कर रहा स्थापित विश्व…

6 hours ago

प्रमोशन लिस्ट के इंतजार में कई शिक्षक बिना प्रिंसिपल बने होंगे रिटायर

  वर्तमान में प्रिंसिपल के 500 पद है खाली लेक्चरर्स की 90:10 की मांग का…

7 hours ago

अनुष्का दत्ता पहुंची मिस यूनिवर्स इंडिया-2024 के फाइनल में, हिमाचल की पहली प्रतिभागी

  Shimla: रोह‍डू की रहने वाली 22 वर्षीय अनुष्का दत्ता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता…

7 hours ago