Follow Us:

‘हफ्ते भर में दूसरी डोज लगाने वाला पहला राज्य बनेगा हिमाचल’

पी.चंद |

शिमला: हिमाचल प्रदेश सप्ताह में कोरोना की दूसरी डोज लगाने वाला पहला राज्य बन जाएगा. हिमाचल पहली डोज देने वाला भी देश भर में पहला राज्य बना था. स्वास्थ्य विभाग ने 30 नवंबर तक 100 फीसदी वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा था.

अब हिमाचल प्रदेश में 3 दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का 100 फीसदी लक्ष्य पूरा करने के लिए सरकार ने जिला उपायुक्तों को लक्ष्य दिए हैं. प्रदेश सरकार ने सभी विभागाध्यक्षों को भी 30 नवंबर तक कर्मचारियों के वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड नजदीकी सीएमओ या बीएमओ कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए हैं.

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि हिमाचल में 90 फीसदी लोगों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है. 50 लाख के करीब लोगों को दूसरी डोज भी दे दी जा चुकी है. अमिताभ अवस्थी ने कहा कि सोलन, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज 100 प्रतिशत हो गया है, जबकि 30 नवंबर तक सभी जिलों में 100 प्रतिशत वैक्सीनशन हो जाएगा.