Follow Us:

CBI ने ट्राई के वरिष्ठ अधिकारी को 1 लाख रिश्‍वत लेने के आरोप में दबोचा

|

CBI arrests TRAI officer Himachal : हिमाचल प्रदेश में सीबीआई ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के वरिष्ठ शोध अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने सिरमौर में केबल सेवाएं चलाने वाले एक ऑपरेटर से अनुपालन मामलों में पक्ष लेने और अन्य लाइसेंस धारकों के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

सीबीआई ने बताया कि आरोपी ने ऑपरेटर से यह भी कहा था कि राज्य में अन्य पांच लाइसेंस धारक केबल ऑपरेटरों की तिमाही प्रदर्शन रिपोर्ट जैसे विनियामक दस्तावेजों का आकलन करने में उनका पक्ष लिया जाएगा, बशर्ते रिश्वत दी जाए। रिश्वत का उद्देश्य मंत्रालय को लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश न करना था।

एजेंसी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना से प्रशासनिक पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं।